मिहिजाम नप के सफाई कर्मी गये हड़ताल पर, नगर में साफ-सफाई ठप

सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मी वेतन, पीएफ, मेडिकल सहित अन्य मांगों को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं.

By JIYARAM MURMU | May 29, 2025 10:00 PM
feature

मिहिजाम. नगर परिषद मिहिजाम में साफ-सफाई के कार्य की देखभाल करने वाली ठेका कंपनी पथईया के करीब 30 कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर चले गये हैं. सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इससे नगर में साफ-सफाई का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. कर्मी वेतन, पीएफ, मेडिकल सहित अन्य मांगों को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. गुरुवार को हड़ताल पर गये कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. सफाई कार्य ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सफाई कर्मियों को बिना हड़ताल किये वेतन नहीं मिलता है. पिछले नौ महीने से उनका पीएफ राशि काटा जा रहा है, लेकिन इसके दस्तावेज उन्हें नहीं दिये गये हैं. सफाई कर्मियों का कहना था कि उनकी पीएफ की राशि काटी जा रही है, लेकिन इसका कोई दस्तावेज कर्मियों को नहीं दिया गया है. सफाई कर्मी व चालकों की माली हालात खराब है. कर्मियों का कहना था कि विरोध करने पर काम से निकाल देने की धमकी भी कम्पनी के लोग देते हैं. इस मामले में कम्पनी के स्थानीय मैनेजर केके सिंह ने कहा है कि चालकों को छोड़ सभी कर्मियों का भुगतान कर दिया गया है. चालकों का भुगतान भी जल्द कर दिया जायेगा. मौके पर विजय हांसदा, साैरव मल्लिक, राजू मल्लिक, दीपक साह, शिबू पासवान, उज्ज्वल हाड़ी, प्रदीप कुमार तांती, अजय शर्मा सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version