सांवता सुसार अखाड़ा ने जामताड़ा में किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए. यदि सरकार इस मुद्दे को हल्के में लेती है तो बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे.

By UMESH KUMAR | July 1, 2025 8:43 PM
feature

जामताड़ा. भोगनाडीह में सोमवार को हुए घटित घटना को लेकर पूरे आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को सांवता सुसार अखाड़ा के बैनर तले भगवान बिरसा मुंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने भोगनाडीह की घटना को आदिवासी अस्मिता और सांस्कृतिक विरासत पर सीधा हमला बताया. निर्मल सोरेन ने कहा कि जिस भोगनाडीह की धरती से शहीद सिदो -कान्हू जैसे महान क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत हुई थी, वहां इस प्रकार की घटना होना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि अत्यंत निंदनीय भी है. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासियों के अधिकारों और ऐतिहासिक स्थलों की लगातार उपेक्षा की जा रही है. वर्तमान सरकार आदिवासी प्रतीकों, ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में पूरी तरह विफल रही है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मुद्दे को हल्के में लेती है और दोषियों को बचाने की कोशिश की जाती है, तो वे आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर जनआंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे. कहा कि यह केवल भोगनाडीह की बात नहीं है, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है, जिसे वे किसी भी कीमत पर हारने नहीं देंगे. मौके पर किरण बेसरा, श्याम सोरेन, लालदेव मुर्मू, रंजीत मरांडी, शिवधन हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version