चुनावों पर होने वाले खर्च को बचाकर देश को बनाया जा सकेगा विकसित

विद्यार्थी संघ ने वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया. कहा गया कि जो पैसा गरीबों के कल्याण के लिए, देश के विकास के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था, वह खर्च बार-बार चुनाव के कारण हो जाता है.

By MANOJ KUMAR | April 10, 2025 11:03 PM
an image

जामताड़ा. किसान भवन में विद्यार्थी संघ के तत्वावधान में वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता सुमित शरण तथा रविकांत मिश्रा उपस्थित रहे. रविकांत मिश्रा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए गुरुवार काे बैठक की गयी है. देश का पहला आम चुनाव हुआ था तब मात्र 10 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था और अभी सिर्फ एक राज्य में अगर चुनाव होता है तो उसमें हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं. जो पैसा गरीबों के कल्याण के लिए, देश के विकास के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था, वह खर्च बार-बार चुनाव के कारण हो जाता है. अगर फिर इस देश में एक राष्ट्र एक चुनाव होने लगे तो सरकार के पास देश को विकसित देश बनाने के लिए पर्याप्त पैसा मिल जाएगा. देखा गया है कि जब जब चुनाव होता है तब सामानों की मूल्य में वृद्धि हो जाती है. सरकार टैक्स के द्वारा पैसा अर्जित करती है जो सीधे जनता के ऊपर बोझ पड़ता है, इसलिए एक राष्ट्र एक चुनाव इस देश में बहुत जरूरी है. वक्ता सुमित शरण ने कहा कि देखा गया कि भारत में हर छह महीने में किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहता है. सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए दूसरे राज्य की पुलिस को भी चुनावी राज्य में लगाना पड़ता है. बैलेट पेपर ले जाने के लिए, लाने के लिए सारे शिक्षकों को लगा दिया जाता है, जिससे शिक्षकों की अनुपस्थिति में छात्र-छात्राओं को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकारों को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ता है. वन नेशन वन इलेक्शन से सरकारों का अतिरिक्त खर्च बचेगा जिससे देश के विकास कार्यों में उस पैसे को लगाया जा सकेगा. तभी यह विकासशील देश विकसित बन सकेगा. सभी का हस्ताक्षर सहित आवेदन राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रभारी सुकुमार सरखेल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आभा आर्या ने किया. मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राउत, संतन मिश्रा, कमलेश मंडल, मोहन शर्मा, महेंद्र मंडल, प्रदीप राउत, प्रवीण आनंद, कुणाल सिंह, मनोज सिंह, महतो, सुखेन्द्र टुडू, निर्मल सोरेन, द्वारिका प्रसाद सिंह, नरेश बर्मन, चंदन राउत, अंजनी तिवारी, जीत दुबे, संतोष सिंह, अजित पासवान सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version