नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में एक बच्चा समेत सात लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, चंपापुर निवासी यूनुस मियां, सहाबुद्दीन अंसारी, नाजमुन खातून और एक वर्षीय बच्चा अफनान अंसारी एक ही बाइक पर सवार होकर जामताड़ा में डॉक्टर से दिखाकर वापस घर जा रहे थे. वहीं गांडेय थाना क्षेत्र के पन्नाडीह निवासी रंजीत मरांडी, छोटेलाल मरांडी और रमेश मरांडी एक ही बाइक पर सवार होकर नारायणपुर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों भाइयों की रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समीप आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में कुल 7 लोग घायल हो गये. सभी को 108 एंबुलेंस से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया.
संबंधित खबर
और खबरें