देवलेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला शुरू, बाबा की हुई पूजा

नाला. बांगला पंचांग के अनुसार देवलेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला उत्सव का शुभारंभ किया गया.

By JIYARAM MURMU | July 18, 2025 8:47 PM
an image

नाला. बांगला पंचांग के अनुसार देवलेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला उत्सव का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आनंद दास सपत्नीक संपूर्ण श्रावण भर जलने वाले अखंड दीप का प्रज्वलन किया. आचार्य राजेश माहाता व आचार्य आलोक राजहंस ने विधि-विधान पूर्वक बाबा देवलेश्वर की पूजा-अर्चना करायी. इस अवसर पर बाबा देवलेश्वर का भव्य शृंगार एवं अभिषेक किया गया. महीने भर सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलने वाले अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. मौके पर बाबा देवलेश्वर व माता पार्वती मंदिर के बीच शिखर बंधन किया गया. पंडित जामिनी चक्रवर्ती व गौर चंद्र झा के नेतृत्व में रानीघाघर के एक भक्त गणेश चंंद्र पाल की मनोकामना पूर्ति पर महामृत्युंजय जाप एवं हवन का भी आयोजन हुआ. मौके पर अजित कुमार पाल, समीर नन्दी, उत्तम गोरांई, रतन दे, हाराधन कर, लक्ष्मण ठाकुर, जयसिंह सोरेन, मंटु मोहन पाल, युद्धपति घोष, श्यामापद मंडल आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version