सिंहवाहिनी मंदिर से निकाला रामनवमी का जुलूस, युवाओं में दिखा उत्साह

जुलूस के दौरान जगह-जगह पर पुलिस बल मुस्तैद दिखे. सैकड़ों की संख्या में युवा हाथ में तलवार एवं डंडा तथा भगवा पताका के साथ जुलूस में शामिल हुए. उत्साहित युवा जय श्री राम का जयघोष करते हुए पैदल चल रहे थे.

By BINAY KUMAR | April 6, 2025 11:22 PM
an image

कुंडहित. माथे पर भगवा रंग की टोपी और पगड़ी, ललाट पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली जब कुंडहित में निकली तो पूरा कुंडहित में जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान हो गया. रविवार को रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा में उत्साहित युवाओं की टोली चप्पा-चप्पा गूंजेगा श्रीराम के जयकारों से.., पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से.., एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम.. का जयघोष करते हुए पैदल चल रहे थे. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर पुलिस बल मुस्तैद दिखे. सैकड़ों की संख्या में युवा हाथ में तलवार एवं डंडा तथा भगवा पताका के साथ जुलूस में शामिल हुए. उत्साहित युवा जय श्री राम का जयघोष करते हुए पैदल चल रहे थे. मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी मंदिर प्रांगण में सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए. इसके बाद डीजे की धुन पर प्रभु राम के बजते भजन एवं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस मुख्यालय भ्रमण के लिए निकला. हर कोई इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आतुर दिखा. बड़ी संख्या में युवा नारे लगाते हुए चल रहे थे. जुलूस मुख्यालय भ्रमण करते हुए पुन: सिंहवाहिनी मंदिर पहुंच कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जुलूस के दौरान बतौर दंडाधिकारी बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव की अगुवाई में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे. रामनवमी के अवसर पर निकाली शोभायात्रा : फतेहपुर प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर से की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी ने श्रीराम का पट्टी माथे पर बांध रखा था और हाथों में हनुमानजी का ध्वज लेकर “जय श्रीराम ” के गगनभेदी नारों के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया. शोभायात्रा में फतेहपुर पुलिस बल की भी सक्रिय भागीदारी रही. इससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही. श्रद्धालुओं की एकरूपता और भगवा रंग में सजे वस्त्रों ने पूरे बाजार को भगवामय कर दिया. माहौल पूरी तरह भक्तिमय और शांतिपूर्ण रहा. शोभायात्रा के पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में नूतन ध्वज स्थापित किये गये. इसके पश्चात मंदिरों में विद्वान पुरोहितों की अगुवाई में विधिवत पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान किए गए. भक्तों ने आरती में भाग लेकर भगवान श्रीराम और हनुमानजी से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. इस शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक उत्सव को जीवंत किया, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का संदेश भी दिया. मौके पर प्रमोद गोस्वामी, विष्णु मंडल आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version