एसपी ने जामताड़ा पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कोचिंग कम गाइडेंस सेंटर जामताड़ा पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शनिवार को उद्घाटन किया गया.

By JIYARAM MURMU | April 26, 2025 10:20 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कोचिंग कम गाइडेंस सेंटर जामताड़ा पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शनिवार को उद्घाटन किया गया. पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब एवं प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने इसका सामूहिक रूप से उद्घाटन किया. एसपी ने बताया कि जामताड़ा जिला पूरे देश भर में साइबर अपराध को लेकर बदनाम है. यहां पढ़ने लिखने वाले ही विद्यार्थी और सभी तैयारी करने वाले ही थे. वर्तमान समय में भी इस करमाटांड़ क्षेत्र से सैकड़ों युवक-युवती हर एक विभाग में नौकरी कर रहे हैं. आज बहुत अच्छा अपने पुलिस प्रशासन सुविचार आया है. ऐसी बदनामी के दाग को मिटाने को लेकर लोगों को नए आयाम के साथ शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने का भी अथक प्रयास कर रहा है. यहां की युवा शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी परचम लहरा रहे हैं. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां की युवा आज हर क्षेत्र में है कोई डॉक्टर, बीडीओ, डीएसपी, सीए, दरोगा बन काम कर रहे हैं. उन युवाओं से प्रेरणा लेकर भी यहां के लोगों को अपराध से दूर रहना चाहिए. पुलिस लाइब्रेरी में हर सुविधाएं दी जायेगी. एसआइ विकास कुमार मंडल जो यहां की युवाओं को 3 साल से पढ़ा रहे हैं, यह प्रशंसनीय बात है. इस पुस्तकालय में उनका अब ज्यादा सहयोग रहेगा. सभी युवा पुस्तकालय से जुड़ें और बेहतर करें. शिक्षा में बेहतर कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें और अपराध की दुनिया से मुड़ जाए. वृक्षालय उद्यम फाउंडेशन दिल्ली के जयदेव मंडल ने भी पुस्तकालय में हर संभव सहयोग देने की बात कही. मौके पर इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ महतो, एसआइ विकास कुमार तिवारी समेत दर्जन लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version