खेल में भी बेहतर भविष्य बनाने की संभावनाएं हैं : हरिमोहन मिश्रा

जामताड़ा नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में द्वितीय राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई.

By BINAY KUMAR | May 11, 2025 11:22 PM
an image

जामताड़ा. नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित जामताड़ा जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन एवं आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई. पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार, विशिष्ट अतिथि जामताड़ा कॉलेज की प्रो प्रीति कुमारी, डीडी भंडारी, अमित राय, विनोद खवाड़े, अल्फ्रेड फ्रांसिस ने संयुक्त रूप से सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां खेल और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफाॅर्म मिलता है. वहीं खेल विद्या को नजदीकी से देखने और समझने का भी अवसर प्राप्त होता है. खेल में भी बेहतर भविष्य बनाने की संभावनाएं है. स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार ने कहा कि जामताड़ा जैसे छोटे जिले में यहां के सभी खेल संघ निरंतर यह प्रयास करते हैं कि यहां खेल का आयोजन होता रहे. खेल और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मुहैया करा सके. आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी जून माह में पंजाब के लुधियाना में आयोजित 47वां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर सूरज कुमार पासवान, डॉ भास्कर चांद, राजकुमार वर्मा, राहुल सिंह, सोनू मल्लिक, कृष सरकार, थॉमस कुर्ते, सोमनाथ दत्ता, अंशु सिन्हा आदि थे. इन खिलाड़ी का हुआ चयन : अंडर-45 बॉयज में प्रथम नीतीश कुमार, द्वितीय अंश कुमार, तृतीय राज नारायण मेहता रहा. अंडर-55 बालक में प्रथम साहिल अली, द्वितीय अंसुना, तृतीय एमडी कैफ रहा. अंडर-55 किग्रा में तेज अनसुना, द्वितीय सुनील यादव, तृतीय प्रतीक रहा. 60 किग्रा से कम आयु वर्ग के बालक में प्रथम अरमान, जामताड़ा जिला, द्वितीय एमडी तौफीक अंसारी, देवघर, तृतीय राहुल मरांडी जामताड़ा रहा. लेफ्ट हैंड अंडर-60 किग्रा से बॉयज अरमान प्रथम, राहुल द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहा. 65 किग्रा से कम में प्रथम अरविंद कुमार धनबाद, द्वितीय अरमान कुमार जामताड़ा, तृतीय आयुष राज रांची रहा. 70 बॉयज लैफ्ट हैंड प्रथम अरमान जामताड़ा, द्वितीय आयुष रांची, तृतीय गुलाम देवघर रहा. अंडर-70 जूनियर प्रथम आदित्य, द्वितीय एमडी फिरोज. सीनियर मेंस कैटेगरी 68 के प्रथम सोहेब खान, द्वितीय अनवारुल हक, तृतीय रोहित कुमार सेन रहा. सीनियर 75 किग्रा मेंस प्रथम गौरांग सिंह, द्वितीय साहिल खान व तृतीय सूरज भान सिंह रहा. सीनरी रवानी सीनियर पुरुष वर्ग 83 किग्रा में प्रथम मजहर रवानी, द्वितीय गौरांग सिंह, तृतीय कृष सरकार. बालिका वर्ग अंडर-40 प्रथम दीपमाला मुर्मू, द्वितीय वर्षा, तृतीय रितु कुमारी. बालिका वर्ग अंडर-50 प्रथम अनामिका हेंब्रम, द्वितीय भारती टुडू, तृतीय आराध्या. 50 किग्रा से अधिक गर्ल्स एनिमा हेंब्रम प्रथम, पूजा हेंब्रम द्वितीय, चैंपियन का चैंपियन रिजल्ट एमडी मजहर रवानी प्रथम, अरमान कुमार द्वितीय, अरविंद कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version