राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उवि के सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन – डीडीसी ने छात्रों से किया संवाद, जांच कमेटी गठन का दिया आश्वासन संवाददाता, जामताड़ा. राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, दुलाडीह के सैकड़ों छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को पैदल चलकर समाहरणालय पहुंच गये. इस दौरान छात्रों ने स्कूल के शिक्षकों का विरोध जताया. साथ ही हाथों में तख्ती लिये नारेबाजी की. इसकी जानकारी मिलते ही डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार एवं डीडब्ल्यूओ अविश्वर मुर्मू ने छात्रों से संवाद किया. अधिकारियों ने सभी छात्रों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्रों ने बात मानी. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. शिक्षकों के द्वारा शोषण किया जाता है. बिना कोई नियम एवं आदेश के लेट फाइन के नाम पर करीब 60 हजार रुपये की वसूल की गयी है. यहां तक शिक्षकों पर छात्रों व अभिभावकों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया. छात्रों की शिकायत थी कि उनके द्वारा कई बार मांग की गयी है, लेकिन इस पर अब तक संज्ञान नहीं लिया गया है, आक्रोशित छात्र उपायुक्त से मिलने की जिद कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षण भवन सभागार में सभी छात्रों को बैठाकर डीडीसी व अन्य अधिकारियों ने छात्रों की समस्या को गंभीरता से सुना और उनसे संवाद किया. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं है, पेयजल, बिजली, आवास में कई दिक्कतें हैं. साथ ही उन्हें मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. शिक्षकों के द्वारा अकारण प्रताड़ित किया जाता है और मारपीट की जाती है. छात्रों की शिकायत को सुनते हुए डीडीसी ने सभी को आश्वासन दिया कि उपायुक्त के संज्ञान में इसे लाते हुए विद्यालय की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी, जो अगले 7 से 10 दिनों में जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. इसके अलावा भविष्य में उक्त घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक सप्ताह एक बार विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा. कहा कि अगर नियम विरुद्ध विद्यालय संचालन की बात सामने आई तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं छात्रों की मांग पर कहा कि हम लोग उपायुक्त से आग्रह करेंगे कि वो स्वयं इस प्रकरण को लेकर विद्यालय का निरीक्षण करें. वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने भी छात्रों से मूलभूत सुविधाओं के मांग पर कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार हो गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा. एसडीओ अनंत कुमार ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वे स्वयं विद्यालय का निरीक्षण करेंगे एवं इस दौरान क्लास भी लेंगे, प्रश्न पूछेंगे जो बच्चे सही जवाब देंगे उन्हें सरकारी गाड़ी से अनुमंडल कार्यालय में लाकर अनुमंडल कार्यालय में होने वाले कार्यों से रूबरू होने का मौका देंगे. इस दौरान कई सवाल पूछे एवं कहा कि विद्यालय में आकर वो फिजिक्स एवं मैथ्स की क्लास लेंगे. उन्होंने सभी छात्रों के मन से सभी प्रकार के दुविधा को दूर करते हुए विद्यालय जाने एवं मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि जो भी समस्याएं हैं तो उसका समाधान किया जायेगा. इसके बाद सभी छात्रों को निजी वाहन से विद्यालय पहुंचाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें