फतेहपुर उवि में समर कैंप का समापन, बच्चों को मिला मार्गदर्शन

शिविर में बच्चों को योगा, एरोबिक, कबड्डी, क्रिकेट, तीरंदाजी, जूडो-कराटे, वॉलीबॉल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया.

By UMESH KUMAR | June 15, 2025 10:10 PM
feature

फतेहपुर. उच्च विद्यालय फतेहपुर के मैदान में सात दिवसीय समर कैंप का समापन रविवार को सम्मान समारोह के साथ हुआ. शिविर में बच्चों को योगा, एरोबिक, कबड्डी, क्रिकेट, तीरंदाजी, जूडो-कराटे, वॉलीबॉल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिए अनुभवी एवं प्रतिष्ठित कोच आमंत्रित किए गए थे, जिन्होंने बच्चों को अनुशासन, तकनीक और खेल भावना का पाठ पढ़ाया. मुख्य अतिथि फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों एवं प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रहने, सड़क सुरक्षा अपनाने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी. विशिष्ट अतिथि के रूप में शशधर मंडल ने स्वयं सातों दिन बच्चों के साथ योगा सेशन में भाग लिया. उन्होंने फिटनेस का श्रेय खेलकूद, योग और संतुलित आहार को दिया. मौके पर स्वाभिमान जागृति केंद्र के सचिव सलिल कुमार मंडल, अरुण मंडल, ममता मंडल, तिमिरमय सामंत, तपन कुमार सेन गुप्ता, निवास मंडल, सुरेश मिस्त्री, विनय सिंह, छोटेलाल कामत, सविता मुर्मू, देव सेन, अभिनंदन कुमार, करण सिंह, विक्की हेम्ब्रम, दिलीप पाल, महिपाल कुमार, अजय कपूर, पूजा मेहरिया, उत्तम दास, विकास, चंदन,उत्तम, अर्जुन, सोनामनी, विक्रम, कुमारिश, शालू, पूजा, रुम्पा, नित्यानंद, निशा, आशा सोनम, राहुल आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version