मतदाता सूची पुनरीक्षण में आमलोगों का लें सहयोग : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | July 11, 2025 8:10 PM
an image

प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से बीडीओ मुरली यादव, मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मौजूद थे. बीडीओ ने कहा यह कार्यक्रम बहुत जरूरी है. इसमें आमलोगों का सहयोग जरूरी है, ताकि एक भी योग्य नागरिक मतदाता बनने से वंचित नहीं रहे और चुनाव में अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें. इस दौरान बीडीओ ने बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बीएलओ स्तर से कार्य आरंभ करने के साथ-साथ डाटा अपलोडिंग का कार्य भी चल रहा है. बीडीओ ने कार्य में लगे सभी बीएलओ से कहा कि जिन बीएलओ ने डाटा अपलोडिंग कार्य में बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें प्रशस्ति-प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.मौके पर निशा कुमारी, पदमुनी कुमारी, रेणु कुमारी, दुलेश्वरी देवी, अमरेंद्र झा समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version