प्रतिनिधि, नाला. शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं बच्चों में हुनर विकसित करने लिए शहरी क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी. इसके लिए विभाग की ओर से विद्यालयों को आइसीटी लैब से आच्छादित किया जा रहा है. नाला प्रखंड अंतर्गत मवि सियारकेटिया, आइसीटी लैब में मवि अफजलपुर, मवि सियारकेटिया, मवि देवलीकुलडंगाल, मवि निश्चिंतपुर, उमवि खुड़ियाम, उमवि कास्ता, उमवि भालजुड़िया आदि के शिक्षकों को स्मार्ट क्लासेस संचालन के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षक पुलक कुमार मंडल एवं संजय मंडल ने बताया कि इन सभी विद्यालयों में आइसीटी लैब और स्मार्ट क्लास स्थापित किए गए हैं. अब छात्रों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करके शिक्षा प्रदान की जाएगी. इससे रोचक ढंग से अपने ज्ञान विकसित करने में सक्षम होंगे. प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को स्मार्ट क्लास संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, ताकि वे स्मार्ट क्लासरूम का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सके और शिक्षा में डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सके. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल कक्षा संचालन की प्रक्रिया से परिचित कराना है और शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना है. प्रशिक्षण में डिजिटल कक्षा संचालन की पूरी प्रक्रिया, जैसे प्रोजेक्टर का उपयोग, एलएमएस (एमबीडी) के माध्यम से डिजिटल सामग्री का उपयोग आदि शामिल है. बताया कि आने वाले समय में इसे और विकसित किया जाएगा, ताकि बच्चे उच्च तकनीक के माध्यम से विषय वस्तु को अच्छी तरह से समझ सकें. मौके पर संकुल साधनसेवी परिमल मंडल, सीताराम रविदास, नीबूलाल हांसदा, रोहित कुमार महतो, मिलन मंडल, बिपीन बिहारी, नवीन कुमार, अरुण कुमार यादव, नाजिर मेहरा, दीपाली माजी, रिंटू पाल, दिवाकर कापरी, उज्ज्वल पाल, विश्वनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें