संवाददाता, जामताड़ा. हॉकी जामताड़ा के तत्वावधान में जिले के बालक-बालिकाओं को उन्नत खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दस दिवसीय विशेष हॉकी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई है. यह शिविर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता और नेहरू कप की तैयारी को लेकर संचालित किया जा रहा है. हॉकी जामताड़ा के सचिव डॉ भास्कर चांद ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है. कस्तूरबा गांधी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा की छात्राएं भाग ले रही हैं. प्रशिक्षक खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस, स्टिक हैंडलिंग, पासिंग, डिफेंस और शूटिंग जैसी तकनीकों का अभ्यास करवा रहे हैं. वार्डन सहित विद्यालय की खेल शिक्षिका ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ भास्कर चांद ने जानकारी दी कि 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तृतीय जामताड़ा जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता की तैयारी के तहत 22 अगस्त से जिले के विभिन्न विद्यालयों में राज्य स्तरीय हॉकी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. शिविर में मुख्य कोच के रूप में नितेश किस्कु, कोच अरविंद हांसदा, खेल शिक्षिका तथा हॉकी जामताड़ा के कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार पासवान सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें