वामपंथी 19 को निकालेंगे मशाल जुलूस, 20 को चक्का जाम

जामताड़ा. जामताड़ा क्लब में वामपंथी पार्टी एवं जन संगठन का सोमवार को एक दिवसीय कन्वेंशन हुआ.

By UMESH KUMAR | May 12, 2025 8:24 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा क्लब में वामपंथी पार्टी एवं जन संगठन का सोमवार को एक दिवसीय कन्वेंशन हुआ. इसकी अध्यक्षता सीपीआइएम के सुजीत कुमार माजी, सीपीआइ एमएल के जयप्रकाश मंडल व चंद्रशेखर, फारवर्ड ब्लाक के भीम मंडल ने संयुक्त रूप से की. इसमें सबसे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में मारे गये सैलानियों व पुंछ में सिविलियंसों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 मई की सुबह 10 से 12 बजे तक 2 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. 19 मई की संध्या मशाल जुलूस का आयोजन किया जायेगा. झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार की ओर से मजदूर एवं किसानों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मजदूरों को अपनी मेहनत का व किसानों के फसल का सही कीमत न मिले, इसके लिए भयंकर कानून लादे जा रहे हैं. किसान एवं मजदूरों पर हो रहे हमले के साथ-साथ आम जनता में भी महंगाई, बेरोजगारी की तबाही मची हुई है. मजदूरों पर चार लेबर कोड लाकर जिस तरह से उन पर हमला तेज किया जा रहा है. वह काफी खतरनाक है. इसीलिए मजदूर संगठनों को 17 सूत्री मांगों के लिए राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है. वहीं सीटू के चंडीदास पुरी एवं लखनलाल मंडल, ऐटक के पशुपति कोल, अशोक यादव, सीपीआई एमएल की ओर से सुनील राणा, सोमलाल मिर्धा, सीपीआई के कान्हाई माल पहाड़िया, फारवर्ड ब्लाक के अरुण कुमार मंडल आदि ने अपनी बातों को रखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version