मिहिजाम. रामनवमी पर बेहतर अखाड़ा का प्रदर्शन पर नगर के रामनवमी अखाड़ा कमेटियों को मिहिजाम पुलिस ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया है. शनिवार को थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने अखाड़ा कमेटियों को सम्मानित किया. इनमें श्रीश्री रामू व्यायामशाला समिति रामूखटाल अखाड़ा कमेटी को प्रथम स्थान, श्री महावीर व्यायामशाला अखाड़ा समिति मेन रोड को द्वितीय पुरस्कार, श्री रामनवमी अखाड़र समिति कानगोई को तृतीय पुरस्कार तथा रेलवे काॅलोनी गांधी नगर एवं रामनवमी पूजा अखाड़ा स्टेशन रोड शिवमंदिर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया है. मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, काजु शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें