कल चार घंटे ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा

जामताड़ा. विकास कार्यों के कारण, 01 जून को जसीडीह और शंकरपुर स्टेशनों के बीच 4 घंटे (14:00 बजे से 18:30 बजे के बीच) का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना है.

By UMESH KUMAR | May 30, 2025 9:02 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा. विकास कार्यों के कारण, 01 जून को जसीडीह और शंकरपुर स्टेशनों के बीच 4 घंटे (14:00 बजे से 18:30 बजे के बीच) का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना है. इस कारण 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू रद्द रहेंगी और 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान मेमू की यात्रा 01 जून को आसनसोल में समाप्त हो जाएगी और वहीं से शुरू होगी. इसके अलावा, 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस और 63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू को उसी दिन क्रमशः 50 मिनट और 75 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. आद्रा मंडल में दो से आठ जून तक जामताड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 02 जून से 08 जून तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम की योजना है. इस दौरान 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 02 जून से 8 जून तक रद्द रहेंगी, जबकि 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर (03 जून, 04 जून, 07 जून और 08 जून को होने वाली यात्रा) आद्रा में संक्षिप्त रूप से समाप्त होकर वापसी में आद्रा से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी. परिणामस्वरूप, आद्रा और आसनसोल के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेंगी. इसके अलावा 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस (02 जून ,05 जून और 06 जून को होने वाली यात्रा) को रास्ते में लगभग 60 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version