वंदे भारत के आने से पहले हावड़ा-नयी दिल्ली रेलखंड के इस स्टेशन पर गिरा ओवरहेड तार, 3 घंटे बाधित रही सेवा

Train News: हावड़ा-नयी दिल्ली रेलखंड के कांसीटांड़ हॉल्ट पर रविवार को ओवरहेड तार टूटकर गिर गया. वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया.

By Mithilesh Jha | February 16, 2025 6:56 PM
an image

Table of Contents

Train News: हावड़ा-नयी दिल्ली रेलखंड पर ओवरहेड तार टूटकर गिर गया. इसकी वजह से करीब 3 घंटे तक रेल सेवा बाधित रही. वंदे भारत एक्सप्रेस और कई सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन इस दौरान बाधित रहा. घटना रविवार (16 फरवरी 2025) को आसनसोल रेल मंडल के कांसीटांड़ हॉल्ट पर हुई.

स्पार्क के बाद टूटकर गिरा ओवरहेड तार

रविवार को सुबह 10:45 बजे के आसपास डाउन लाइन से आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस गुजरी. उसके बाद तार में जोर से स्पॉर्क हुआ और तार टूटकर गिर गया. डाउन लाइन पर चलने वाली ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया.

वंदे भारत को विद्यासागर स्टेशन पर रोका गया

घटना की सूचना मिलते ही रेल मंडल में अधिकारियों और रेलवे कंट्रोल रूम के कर्मचारी हरकत में आ गये. आनन-फानन ने रेलवे के कर्मियों ने मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को विद्यासागर स्टेशन पर रोक दिया गया. टाटा दानापुर एक्सप्रेस को मधुपुर स्टेशन पर रोका गया.

3 घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन

करीब 3 घंटे बाद मेंटेनेंस का कार्य पूरा हुआ. तब जाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पर दिन में 12:04 बजे पहुंची थी. उसे 13:40 बजे स्टेशन से रवाना किया गया. टाटा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन मधुपुर स्टेशन पर और एक मालगाड़ी को विद्यासागर स्टेशन के समीप रोका गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रेल यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

ओवरहेड तार टूटने के बाद ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन ने अप लाइन पर भी करीब 15 मिनट तक ट्रेनों को रोक दिया. अप लाइन में जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 15 मिनट बाद फिर से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया गया.

कौन-कौन सी ट्रेनें कहां खड़ी रहीं

  • 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस 11:14 बजे से 12:18 बजे तक जसीडीह स्टेशन पर खड़ी रही.
  • 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस 11:26 बजे से 12:36 बजे तक तुलसीटाड़ हॉल्ट पर पर खड़ी रही.
  • 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे तक विद्यासागर स्टेशन पर खड़ी रही.

ये ट्रेनें चल रहीं हैं देर से

  • 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 2:30 घंटे देर से चल रही है
  • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से चली
  • 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 10 घंटे देर से चली
  • 12274 दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन 10 घंटे देर से चल रही है

मामले की जानकारी मिलते ही मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया. इसके बाद करीब 13:40 बजे रेल का परिचालन शुरू कराया गया.

एके घांटी, स्टेशन मास्टर, विद्यासागर स्टेशन

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: 2 महीने से नहीं मिला मंईयां सम्मान, सामने आया बड़ा सच, मंत्री ने भी दिया बयान

चढ़ने लगा न्यूनतम तापमान, झारखंड में 2 दिन गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट

16 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version