शिक्षा से ही समाज का कायाकल्प संभव, धोबना बनेगा मॉडल एजुकेशन हब

जामताड़ा. सदर प्रखंड के धोबना हाइस्कूल के शासी निकाय की बैठक सोमवार को हुई.

By UMESH KUMAR | June 23, 2025 7:27 PM
feature

धोबना हाइस्कूल के शासी निकास की हुई बैठक, बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी संवाददाता, जामताड़ा. सदर प्रखंड के धोबना हाइस्कूल के शासी निकाय की बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक में मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि फुरकान अंसारी की दूरदर्शी सोच और संघर्ष का ही परिणाम है कि आज जामताड़ा जिला शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन चुका है. धोबना जैसे दूरस्थ क्षेत्र में जहाँ पहले बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं, आज वहीं के स्कूल से 114 में से 113 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर इतिहास रचे हैं. यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है. कहा शिक्षा समाज को बदलने की सबसे ताकतवर शक्ति है. मैं जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर सबका विकास कर रहा हूं और चाहूंगा कि धोबना के लोग भी एकजुट होकर मेरा साथ दें. वादा करता हूं कि इस विद्यालय के लिए आगे भी जो कुछ बन पड़ेगा, करूंगा. उन्होंने यह घोषणा करते हुए कहा कि बहुत जल्द धोबना में एक सशक्त हेल्थ सेंटर की स्थापना की जायेगी. साथ ही साथ मेझिया गांव में मेडिकल कॉलेज और सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की नींव भी रखी जाएगी. यह परियोजनाएं क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि यह हाइस्कूल मेरी नहीं, धोबना की जनता की देन है. मैं जब विधायक था, तब यहाँ के लोगों ने मुझसे लगातार स्कूल की मांग कर रहे थे. मैंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इसे मंजूरी दी. उस समय आसपास कोई हाइस्कूल नहीं था. आज यहाँ के लोग अपने बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. यह जागरूकता का प्रमाण है. कहा विश्वास दिलाता हूं कि बच्चों की पढ़ाई में जो भी सहायता लगेगी, दूंगा. क्योंकि जब तक हम पढ़ेंगे नहीं, तब तक गरीबी और पिछड़ेपन से लड़ नहीं पाएंगे. शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे समाज की तस्वीर बदली जा सकती है. बहुत जल्द हम इस विद्यालय में 10 2 की पढ़ाई भी शुरू कराएंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, प्रधानाध्यापक चतुराकान्त झा, पूर्व जिलाध्यक्ष मुक्ता मंडल, नानी गोपाल मंडल, सुजीत मंडल, दयामय चक्रवर्ती, मनोरंजन मंडल, प्रभु मंडल, रंजीत मंडल, निवास बाउरी, गुरुदेव तुरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version