संवाददाता, जामताड़ा. मिहिजाम पुलिस ने गुरुवार को अपराध की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में हत्या जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी मिहिजाम के कचड़ा पट्टी क्षेत्र के तीन मुहाने पर अपने साथियों के साथ अपराध करने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह (स्थायी पता – ग्यासपुर, थाना बख्तियारपुर, पटना; वर्तमान – कुर्मीपाड़ा, मिहिजाम, जामताड़ा) और मुकेश कुमार (स्थायी पता – गांव गुनसागर, थाना तेतरहट, लखीसराय; वर्तमान – कानगोई, मिहिजाम) के रूप में हुई है. युवराज के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, जबकि मुकेश के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दोनों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किए गए. पुलिस के अनुसार युवराज यादव पर मिहिजाम थाना में दर्ज दो गंभीर मामले (कांड संख्या 10/2025 और 54/2024) लंबित हैं, साथ ही उस पर पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर में भी एक मामला दर्ज है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, और छापेमारी दल के अन्य सदस्य उपस्थित थे. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे के साथ एसआई गुलशन कुमार सिंह, सोमवारी हेम्ब्रम, अरुण मल्लिक, हवलदार संतोष कुमार झा, व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आए और इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें