कुंडहित के सभी पंचायतों में लगेंगे पशु चिकित्सा शिविर

कुंडहित के सभी पंचायतों में लगेंगे पशु चिकित्सा शिविर

By JIYARAM MURMU | July 13, 2025 9:24 PM
an image

प्रतिनिधि,कुंडहित. कुंडहित प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि 14 से 30 जुलाई तक प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के गांवों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार मुफ्त चिकित्सीय सहायता व दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. डॉ. कुमार ने सभी पशुपालकों से शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है. शिविरों का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जाएगा: 14 जुलाई को गड़जोड़ी पंचायत के बांसबोनी, 15 को बाबूपुर पंचायत के सोनाहारा, 16 को पालाजोड़ी के भांगाहिड़, 17 को विक्रमपुर के सटकी, 18 को अंबा के रामपुर, 19 को गायपाथर के नामुमानधारा, 21 को नगरी के गुंदलीडीह, 22 को भेलुवा के नाटुलतला, 23 को कुंडहित के बरमसिया, 24 को मुड़ाबेड़िया के जामबाद, 25 को सुद्राक्षीपुर के जोकपहाड़ी, 26 को अमलादही के जोड़बहिंगा, 28 को बनकाठी के भेलाडीहा, 29 को खाजूरी के कोरंगापाड़ा तथा 30 को बागडेहरी के लायकापुर में.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version