खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने रोका पुल निर्माण का कार्य

एनएच-419 सड़क पर सोनबाद के समीप हो रहा पुल का निर्माण. सोनबाद के मुखिया का कहना है कि जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी जाएगी, ताकि इसकी जांच कर कार्रवाई हो.

By BINAY KUMAR | May 11, 2025 11:16 PM
an image

जामताड़ा. प्रस्तावित एनएच-419 सड़क पर सोनबाद के समीप निर्माणाधीन पुल का कार्य रविवार को मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोक दिया है. इसके पीछे गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने तथा विभागीय अभियंता की गैर मौजूदगी का मुखिया ने आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार एनएच की ओर से जामताड़ा से पोखरिया को जोड़ने वाली सड़क पर सोनबाद के समीप पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 70 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने उस वक्त पुल निर्माण कार्य को रोक दिया. जब कीचड़ एवं पानी से भरे हुए गड्ढे में फाउंडेशन की ढलाई के लिए मैटेरियल मिक्स करके डाला जा रहा था. सोनबाद के मुखिया निर्मला सोरेन ने आरोप लगाया है कि पोखरिया के रास्ते जामताड़ा प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं, जिस पर इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कार्य इतना घटिया स्तर का किया जा रहा है कि यह पुल ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है. पुल का फाउंडेशन कीचड़ हटाए बिना ही मेटेरियल डालकर ढलाई करने का काम किया जा रहा था. ना कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगा हुआ है और ना ही कोई विभागीय इंजीनियर की मौजूदगी ढलाई के समय दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी जाएगी, ताकि इसकी जांच कर कार्रवाई हो और सही तरीके से पुल का निर्माण कराया जा सके. मौके पर सोनवाद पंचायत के वार्ड सदस्य वैद्यनाथ सिंह, बाउल दां, बादल दत्ता, अजहरुद्दीन अंसारी, रंजीत यादव, जैनुल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version