सड़क हादसा, जामताड़ा शहर के ब्लॉक रोड में हुई दुर्घटना संवाददाता, जामताड़ा. शहर में कार के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया कि मंगलवार देर रात शहर के ब्लॉक राेड में तेज रफ्तार कार (जेएच-15- एजे 4029) में आ रही थी. इसी क्रम में पैदल चल रही एक महिला को जोरदार धक्का मार दिया. इसके बाद आनन फानन में घायल महिला को शहर एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन देर रात को धनबाद जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के जुरगुडीह गांव की प्रमिला सोरेन (39) के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद देर रात को आक्रोशित परिजनों ने ब्लॉक रोड को जाम कर दिया और प्रशासन से सड़क पर ब्रेकर लगाने व चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्लॉक रोड पर कई स्थानों पर ब्रेकर लगवाया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. मृतक महिला पंचायत स्वयंसेवक थी, जो ब्लॉक के सामने भाड़े के मकान में रह रही थी. प्रमिला सोरेन के भाई शिव लाल सोरेन ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर वाहन मालिक व चालक राजेश महतो के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि यदि वाहन चालक सावधानी से वाहन चला रहा होता, तो यह हादसा नहीं होता. वहीं मामले में जामताड़ा पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें