नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. तम्बाकू के सेवन से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है. मौके पर बीडीओ मुरली यादव और सीओ देवराज गुप्ता के नेतृत्व में कर्मियों ने नशामुक्ति अभियान में सहयोग करने की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रखंड और अंचल कर्मियों के साथ आम नागरिकों को नशा न करने के साथ नशामुक्ति अभियान में सहयोगी बनने की शपथ दिलायी गयी. बीडीओ ने कहा कि आज के बच्चे और युवा कम उम्र में नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. उन्हें अपने भविष्य की चिंता नहीं होती. ऐसे युवा और बच्चे जो कम उम्र में नशा करते हैं, उन्हें भविष्य में वृद्धावस्था से पूर्व ही हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, कैंसर, शुगर, लिवर रोग जैसी समस्याएं गंभीर रूप से घेर लेती हैं. जब नशे से पीड़ित व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंचता है और डॉक्टर नशा छोड़ने की सलाह देते हैं, तब तक देर हो चुकी होती है. बीमारियां विकराल रूप में प्रगट हो चुकी होती है. बच्चों और युवाओं को सही उम्र में यह समझने की आवश्यकता है कि नशे की लत बहुत घातक है. इससे न केवल व्यक्ति का शारीरिक पतन होता है बल्कि सामाजिक, आर्थिक और नैतिक पतन भी होता है. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, करुणा कुमारी, एई कुमार अनुराग, जेई जीतेंद्र टुडू, सुमन पंडित, रवि कुमार उरांव, जीतेन्द्र टुडू, कैलाश कुमार, रवि कुमार, प्रधान सहायक समीर कुमार, नाजिर बादल दत्ता, सीआई निरंजन मिश्रा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें