जामताड़ा. देश भर में 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है. टीबी को खत्म करने के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन मिलकर काम कर रहे हैं. विश्व यक्ष्मा दिवस पर राज्य से जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड के तीन पंचायतों को टीबीमुक्त घोषित किया जायेगा. इसमें पैकबड़, फोफनाद व बारादाहा पंचायत शामिल हैं. 24 मार्च को यक्ष्मा विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर इन तीनों पंचायत के मुखिया व अन्य को सम्मानित किया जायेगा. वहीं दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक जिला से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी व राज्य स्तर के एसटीओ को सम्मानित करेंगे. बता दें कि टीबी मरीजों के इलाज को लेकर निक्षय मित्र के रूप में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी मरीजों को गोद लिये हैं. इनमें सीएस, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डैम, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक-एक टीबी मरीजों को गोद लेकर देखभाल कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें