Jharkhand Assembly Election 2024: लुईस मरांडी का बीजेपी से इस्तीफा, JMM का थामा दामन

Jharkhand Assembly Election 2024: डॉ लुईस मरांडी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वो जेएमएम में शामिल हो गई है.

By Pritish Sahay | October 21, 2024 11:05 PM
an image

Jharkhand Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. डॉ लुईस मरांडी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पर पहुंचीं. इसके बाद लुईस मरांडी ने जेएमएम का दामन थाम लिया. उनके साथ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी JMM का दामन थामा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

पूर्व मंत्री और बीजेपी की पूर्व नेता ने लुईस मरांडी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर औपचारिक जानकारी भी दी. अपने पत्र में उन्होंने बीजेपी से अपने सियासी सफर शुरू करने से लेकर 2014 विधानसभा चुनाव में मौका देने और मंत्री बनाने तक का जिक्र किया. उन्होंने बीजेपी का इसके लिए आभार भी जताया. हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि पार्टी में आंतरिक अनुशासन कमजोर हुआ है. पार्टी में निष्ठावान और विश्वासी कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

Also Read: Potka Assembly Election 2024: मान गई मेनका सरकार, वापस लिया इस्तीफा, मीरा मुंडा के लिए अब करेंगी प्रचार

जेएमएम का बढ़ा कुनबा, लुईस मरांडी और कुणाल षाड़ंगी ने थामा पार्टी का दामन, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version