Jharkhand Assembly Election-2024: भाजपा व विरोधी ताकतों का सपना होगा चकनाचूर, फिर महागठबंधन की होगी जीत : हेमंत सोरेन

Jharkhand Assembly Election-2024: जमशेदपुर के करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोटका विधानसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां संताली भाषा में लोगों को संबोधित कर संजीव सरदार के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

By Dashmat Soren | November 9, 2024 9:10 PM
an image

Jharkhand Assembly Election-2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस प्रदेश में बाहर से आये कुछ लोग कुछ दिनों से गिद्ध व चील की तरह मंडरा रहे हैं. इनमें कुछ आदिवासी तो कुछ गैर आदिवासी हैं. ये सभी झारखंड विरोधी हैं. झारखंड की उन्नति व प्रगति से इन्हें कुछ भी लेना-देना नहीं. ये लोग यहां आकर तरह-तरह का प्रलोभन देकर झामुमो समेत महागठबंधन की एकता और ताकत को तोड़ना चाहते हैं और खुद सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. लेकिन झारखंड की जनता अपना और पराया का फर्क समझती है. ऐसी विरोधी ताकतों को यहां पैर जमाने नहीं देगी. एक बार फिर भाजपा व उनके सहयोगियों का सपना पूरा नहीं होगा. इंडिया महागठबंधन सर्वाधिक सीटों पर काबिज होकर फिर सरकार बनायेगी. श्री सोरेन शनिवार को करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यह सभा पोटका से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में आयोजित थी. मुख्यमंत्री ने लोगों से पुन: पोटका से महागठबंधन प्रत्याशी संजीव सरदार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संजीव सरदार आपके साथ रहकर आपकी सेवा करता रहा है. वैसे लोगों को अस्वीकार करें जो केवल चुनाव के समय ही आपके इर्द-गिर्द दिखाई देते हैं. सभा को मोहन कर्मकार, देवजीत मुखर्जी, सागेन पूर्ति, सुनील महतो, मायावती टुडू ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने किया.

भाजपा को सत्ता मिली, लेकिन जनता के बारे में नहीं सोचा

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में भाजपा ने ज्यादा दिनों तक शासन किया, लेकिन सत्ता में रहते जनता के बारे में नहीं सोचा. अब चुनाव में जनता की याद आयी तो घूम-घूम कर समर्थन मांग रहे है. इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस राज्य को संवारने के लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखना जरूरी हो गया है. क्योंकि भाजपा झारखंडियों का अहित चाहने वाली पार्टी है. हमारे ही कुछ आदिवासी नेताओं ने इसे प्रश्रय दिया, अन्यथा बहुत पहले ही यहां से इसको विदाई मिल गयी होती.

राज्य की जनता व युवाओं के प्रति सरकार गंभीर

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जनता के विकास व सुख-दुख को लेकर गंभीर है. इसलिए हमने हर आयु वर्ग को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं को एक के बाद लगातार धरातल पर उतारने का काम किया. जिसका लाभ राज्य का हर नागरिक ले रहा है. राज्य सरकार युवाओं के करियर को लेकर भी काफी चिंतित है. इसलिए सरकार ने पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का भविष्य को संवारने का जिम्मा अपने कंधे पर लिया. सरकार व्यवासयिक प्रशिक्षण देने के लिए विदेशों में भी पढ़ाई के लिए भेजने का काम कर रहा है. इसके लिए उनके अभिभावकों को खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार उनका सारा खर्च दे रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी कई सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है. इसके लिए पुन: महागठबंधन के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है.

पैराशूट से उतरा प्रत्याशी पोटका की जनता को मंजूर नहीं: संजीव सरदार

महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव सरदार ने कहा कि पोटका विधानसभा की जनता को पैराशूट से उतारे गये प्रत्याशी बिलकुल ही पसंद नहीं है.पोटका की जनता ने उसे पुन: जिताने का फैसला लिया.पोटका विधानसभा में 5 सालों तक लगातार धरातल पर रहकर विकास का किये हैं. इसलिए उनसे पोटका में दूर-दूर तक उनके टक्कर में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां से विधायक रह चुके हैं. खूंटी से सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन उन्हें वहां भागकर पोटका से चुनाव लड़नापड़ रहा है. क्योंकि वहां की जनता ने उसका साथ देना छोड़ दिया है. साथ छोड़ना भी लाजिमी है, क्योंकि उन्होंने वहां कोई विकास का काम किया ही नहीं. अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा की जिताने के लिए जनता के सामने मिन्नतें कर रहे हैं. लेकिन अपना और पराया का फर्क जानते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version