Jharkhand CM Hemant Soren: रामगढ़ के नेमरा में जन्मे हेमंत सोरेन हैं करोड़ों के मालिक, गैरेज में हैं इतनी कारें

Jharkhand CM Hemant Soren: हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बन गए हैं. रामगढ़ के नेमरा में जन्मे हेमंत करोड़ों के मालिक हैं. टाटा सफारी, हैचबैक कार के मालिक हैं.

By Akansha Verma | July 4, 2024 5:59 PM
an image

Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के द्वितीय सुपुत्र हेमंत सोरेन इसके पहले 2 बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बड़े भाई के असामयिक निधन के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर उन्हें राजनीति में आना पड़ा. आज वह करोड़ों के मालिक हैं.

हेमंत सोरेन हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक

वर्ष 2019 के विधान सभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग के समक्ष जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास कुल 8 करोड़ 51 लाख से अधिक की संपत्ति है. उन्होंने स्टॉक मार्केट में निवेश भी कर रखा है. उनकी पत्नी भी करोड़ों की मालकिन हैं.

हेमंत और कल्पना सोरेन ने शेयर बाजार में किया है करोड़ों का निवेश

कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मिलकर हेमंत सोरेन ने 7 करोड़ 26 लाख रुपए स्टॉक, बांड्स और डिबेंचर्स में निवेश किए हैं. इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने ऑफिस की स्कीम्स में भी 26.81 लाख रुपए लगा रखे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और ICICI से 70.05 लाख रुपए से अधिक की पॉलिसी ले रखी है.

राइफल भी रखते हैं हेमंत सोरेन

  • हेमंत सोरेन के पास एक टाटा सफारी कार है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है. उनके पास एक हैचबैक कार भी है.
  • हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के पास एक मारुति की सियाज कार है. इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए की है.
  • हेमंत सोरेन ने शपथ पत्र में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक उनके पास एक राइफल भी है.
  • हेमंत सोरेन के पास कोई ज्वेलरी नहीं है.
  • हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के पास 45 लाख रुपए का सोना है.
  • हेमंत सोरेन के पास 22 लाख रुपए मूल्य की गैर कृषि योग्य भूमि है.
  • झारखंड के नए मुख्यमंत्री के पास 75 लाख रुपए मूल्य की रेसिडेंशियल बिल्डिंग हैं.
  • हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के पास 45 लाख के सोने और 4 करोड़ 87 लाख रुपए मूल्य की 3 कमर्शियल बिल्डिंग है.

शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के बेटे हैं हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के पुत्र हैं. उनका जन्म 1975 में रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ. इंजिनियर बनने का सपना देखने वाले हेमंत सोरेन को पारिवारिक कारणों से राजनीति का रुख करना पड़ा. कुछ ही दिनों में वह शिबू सोरेन के उत्तराधिकारी बन गए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई. बहुत कम उम्र में उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में बड़े मुकाम हासिल किए. हेमंत सोरेन का विवाह वर्ष 2006 में कल्पना मुर्मू सोरेन से हुआ है. हेमंत और कल्पना के 2 बेटे हैं.

जमीन घोटाला के आरोप में करीब 5 महीने जेल में रहे हेमंत सोरेन

झारखंड की राजधानी रांची के बड़गाईं में कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया. 5 महीने की कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली. 4 जुलाई को न्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

झारखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं?

झारखंड में पिछले 5 महीने से चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे. 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अब वह झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. हेमंत सोरेन ने झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

हेमंत सोरेन का जन्म कब हुआ था?

हेमंत सोरेन का जन्म 1975 में अविभाजित बिहार के नेमरा गांव में हुआ था. अब यह गांव झारखंड के रामगढ़ जिले में आता है.

हेमंत सोरेन का घर कहां है?

हेमंत सोरेन का घर मूल रूप से रामगढ़ जिले के नेमरा में है. लेकिन, हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं. पर्व-त्योहार के दौरान वह अपने गांव जाते हैं.

Also Read

हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जारी किया VIDEO, यूं छलका दर्द

हेमंत सोरेन को राज्यपाल ने झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया, झामुमो नेता ने कहा- सत्यमेव जयते

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version