जेएमएम के मंत्री दे रहे संवेदनहीन बयान- बाबूलाल मरांडी
भाजपा नेता का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने का निर्देश दिया था. लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है. इसके विपरीत, झामुमो के मंत्री और प्रवक्ता गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन बयान दे रहे हैं.
सीएम से कहा आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें सुनिश्चित
नेता प्रतिपक्ष आगे लिखते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन को राजनीति करने के लिए कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इस कठिन समय में साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राज्य में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए.
पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आतंकियों ने बैसरन घाटी में घूमने गए 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी. इस घटना में कई परिवार तबाह हो गए. आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है. सेना और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
Also Read: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के देंगे अपने 4 माह का वेतन