शर्म से झुक गया झारखंडवासियों का सिर- बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि “मैं तो मंत्री सुदिव्य सोनू को अपेक्षाकृत एक गंभीर व्यक्ति समझता था, लेकिन इनका यह आचरण देखकर झारखंडवासियों का सिर शर्म से झुक गया है.” नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि ”मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है, फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो, रूप का हो या शराब का. मेरे इस पोस्ट का पहलगाम घटना के संदर्भ में झारखंड के मंत्री मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के बचकाना बयान वाले हरकत से कोई संबंध नहीं है।”
मंत्री सुदिव्य सोनू ने की थी ये मांग
दरअसल, यह पूरा मामला पर्यटन मंत्री द्वारा दिये गये एक बयान को लेकर है. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि पहलगाम हिमाचल प्रदेश में है. इस कारण उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस्तीफे की मांग कर दी. मंत्री ने कहा, ”इस हमले की जिम्मेदारी हिमाचल के मुख्यमंत्री की है, उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं की, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
पर्यटन मंत्री के इस बयान के सामने आते ही लोग उनके भूगोल के ज्ञान पर सवाल उठाने लगे. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर किसी विषय के संबंध में पूरी जानकारी नहीं है, तो उसपर सार्वजनिक रूप से बयान देने से परहेज करना चाहिए. इसी कड़ी में बाबूलाल मरांडी ने भी मंत्री की निंदा की.
Also Read: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी रांची के श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार, कहा-“हम डरने वालों में से नहीं”
बोकारो उपायुक्त कार्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल, मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान पर भड़के अमर बाउरी