Jharkhand News : आज से जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में बिखरेगी आदिवासी संस्कृति की छटा

Jharkhand News : जोहार ट्रस्ट एवं आदिवासी हो समाज महासभा, पूर्वी सिंहभूम की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च तक बिष्टुपुर गोपाल मैदान होगा. इस महोत्सव में देशभर के आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

By Dashmat Soren | March 6, 2025 9:59 PM
an image

-तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव 2025 का शुभारंभ आज

-सांस्कृतिक विरासत व सामाजिक एकता का मनेगा उत्सव

Jharkhand News : जोहार ट्रस्ट एवं आदिवासी हो समाज महासभा, पूर्वी सिंहभूम की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च तक बिष्टुपुर गोपाल मैदान होगा. इस महोत्सव में देशभर के आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. महोत्सव में पारंपरिक गीत, संगीत, नृत्य और खेलकूद की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेंगी. महोत्सव में दो सौ स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें आदिवासी व्यंजन, परिधान, पुस्तकें, कला एवं शिल्प, फर्नीचर, डेकोरेशन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कार एवं बाइक आदि की प्रदर्शनी सह सेल का आयोजन भी किया जायेगा. राष्ट्रीय मागे महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय मागे महोत्सव विभिन्न आदिवासी समुदायों के बीच सामाजिक एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा. यह कार्यक्रम देशभर के आदिवासी समुदायों को जोड़कर पारस्परिक सहयोग, कला-संस्कृति के आदान-प्रदान और आपसी सद्भावना को मजबूत करने का कार्य करेगा.

आज का मुख्य आकर्षण

राष्ट्रीय मागे महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. महोत्सव के प्रथम दिन 11 राज्यों के आदिवासी नृत्य दल भाग ले रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक मागे नृत्य प्रस्तुत करने वाले नृत्य मंडलियों के बीच नकद 2.11 लाख की राशि का वितरण पुरस्कार के रूप में किया जायेगा. साथ ही विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया जायेगा.

8 को होगा अखड़ा मागे सुसुन व मेगा आर्ट फेस्ट

शनिवार 8 मार्च को अखड़ामागेसुसुन पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें सर्वश्रेष्ठ नृत्य मंडलियों के बीच 81 हजार राशि का नकद पुरस्कार वितरण किया जायेगा. वहीं, स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए मेगा आर्ट फेस्ट का आयोजन होगा. 2000 से अधिक छात्र इसमें भाग लेंगे. मेगा आर्ट फेस्ट में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच नकद 1 लाख की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की जायेगी.

समाज के विशिष्ट लोग सम्मानित किये जायेंगे

शनिवार को आदिवासी के वैसे विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा, जो अपनी विशिष्ट कला से समाज के उत्थान व प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं. इसके साथ ही 11 जनजातियों के द्वारा पारंपरिक नृत्य व संगीत कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जायेगा. इनमें बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली टीमों के बीच नकद 75 हजार की राशि देकर सम्मानित किया जायेगा.

संतरंगी कार्यक्रम बिगेस्ट डांस चैलेंज- ग्रैंड फिनाले के साथ होगा समापन

रविवार 9 मार्च को बिगेस्ट डांस चैलेंज-ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा. इसमें ऑडिशन से चयनित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसको जज करने के लिए कलर्स चैनल में प्रस्तुत होने वाले रियलिटी शो के विनर विशाल सोनर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म निर्माता सह बॉलीवुड के कोरियोग्राफर छाेटू लोहार भी मौजूद रहेंगे. ग्रैंड फिनाले में ग्रुप डांस में टीडीडी ग्रुप-कदमा, द स्वैग फैम-धनबाद, सीआरसीआइ क्रू-धनबाद, गुमनाम अग्नि क्रू-रांची, द ब्लैज क्रू-पुरूलिया, टीम वन क्रू-ओडिशा एवं जीरो क्रू-धनबाद, ड्वेट में योगीहीमू दिल्ली, अमरांजलि भागलपुर, वहीं सोलो में पीयूष सेन मुसाबनी, नंदिता-आसनसोल, राकेश मछुआ-टाटानगर, किशन औजी-मुंबई, अजय शर्मा-मुंबई सतरंगी मंच पर डांस मस्ती का तड़कालगायेंगे. ग्रैंड फिनाले के विजेताओं को नकद 1 लाख नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा. ग्रैंड फिनाले के बीच में बॉलीवुड और झारखंड के जनजातीय फिल्मी कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ-साथ ‘ब्रिटेनगॉटटैलेंट’ में प्रदर्शन कर चुकी भारत की पहली गर्ल्स डांस क्रू‘योहाईनेस’ का लाइव परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण होगा.

सांस्कृतिक विरासत व पहचान को बचाना है मुख्य मकसद : पिंटू चाकिया

जोहार ट्रस्ट के अध्यक्ष पिंटू चाकिया ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हो समुदाय की सांस्कृतिक विरासत और पहचान को संरक्षित करना है. यह आयोजन हो संस्कृति, परंपरा, दर्शन, नृत्य, कला, भाषा, वाह्यरंगचिती लिपि, साहित्य, गीत एवं संगीत को प्रोत्साहित करना है. यह महोत्सव समाज में सांस्कृतिक गौरव एवं गरिमा की भावना को जागृत करने का कार्य करेगा.

क्षेत्रीय सिने कलाकार मंच को करेंगे साझा

राष्ट्रीय मागे महोत्सव के सतरंगी रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड समेत क्षेत्रीय सिनेमा के अभिनेता व अभिनेत्री भी सतरंगी मंच को साझा करेंगे. सिने कलाकार मासूम सिंह, फूलमती सिरका, मंझारीसिंकू मुसकान, चौधरी मुंडा, अभिषेक लोहार, विशाल तिर्की, प्रियो, राजकुमार पूर्ति, तान्या,अरुण मुंडरी व प्रेमा मुंडरी आदि मंच को साझा कर डांस मस्ती का तड़कालगायेंगे. वहीं, गायक-गायिकाओं में स्मृति रेखा बानरा, सुशील बानसिंह, स्वर्णलता सिंह, सरोजनी सामद, बबलू बुढ़िउलि, इतुआ पूर्ति, मोहंती जेराई आदि अपनी मधुवर आवाज का जादू बिखेरेंगे.

ये नृत्य दल प्रस्तुति देंगे आज

-हो ट्रेडिशनल डांस ग्रुप चाईबाासा

-उदगल हो हयम ओल पढ़ाव सुसुन दुरंग इनुतुंगमोडोतुईबीर चाईबासा

-आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन सोनुआ

-एभेन मारसल क्लब राधानगर मयूरभंज ओडिशा

-नामा नेसा न्यू ब्वॉयज क्लब बलियाढीपाओडिशा

-आदिवासी हो समाज क्लब अखड़ा सीतारामडेरा

-आदिवासी हो समाज सरायकेला

-आदिवासी हो समाज राजनगर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version