Jharkhand News : जमशेदपुर प्रखंड के बागबेड़ा स्थित सिदो-कान्हू मैदान में सोमवार को महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इस चुनावी जनसभा में बिहार के सांसद पप्पू यादव ने उपस्थित जनसमूह को संजीव सरदार के समर्थन में संबोधित किया. उन्होंने संजीव सरदार को एक निष्ठावान, जनप्रिय और संघर्षशील नेता बताते हुए उनके द्वारा पोटका विधानसभा क्षेत्र के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि संजीव सरदार ने हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा की है और उनके नेतृत्व में पोटका क्षेत्र में विकास की एक नई लहर आयी है. सांसद पप्पू यादव ने जोर देते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि जनता की आवाज और उनके भविष्य का चुनाव है. उन्होंने जनता से अपील की कि सभी मतदाता एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवार संजीव सरदार को भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि संजीव सरदार न केवल इस क्षेत्र की समस्याओं को समझते हैं, बल्कि उनका समाधान करने में भी सक्षम हैं.महागठबंधन की नीतियों का समर्थन करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि संजीव सरदार के जीतने से पोटका विधानसभा में विकास का एक नया अध्याय लिखा जाएगा, साथ ही समाज में समानता और न्याय की स्थापना भी होगी. इस बार का चुनाव पोटका की जनता के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जहां आपका एक वोट न केवल महागठबंधन को मजबूत करेगा बल्कि क्षेत्र के विकास की दिशा भी निर्धारित करेगा. सांसद यादव ने मतदान के दिन क्रम संख्या 2 पर तीर-धनुष के निशान पर मोहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि संजीव सरदार को विजयी बनाकर पोटका का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित बनाया जा सकता है. इसलिए उन्हें भारी संख्या में मतदान कर उन्हें जीत दिलायें.
संबंधित खबर
और खबरें