Jharkhand News : लुगुबुरुघांटाबाड़ीधोरोमगाड़ललपनिया बोकारो के दोरबार चटानी मेडिटेशन हाॅल में एक सामाजिक बैठक ललपानिया के माझी बाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सामाजिक बैठक में माझी परगना व्यवस्था की ओर से दिनेश कुमार मुर्मू को गोमिया पीड़ परगना के रूप में चयनित किया गया. समाज के लोगों ने उनका पगड़ीपोशीकिया. साथ ही संतोष कुमार मार्डी को पारानिक व सुखराम हांसदा को गोडेत की जिम्मेदारी दी गयी. इसके अलावा 11 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्यी के चयनित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब पेसा कानून लागू करे, अन्यथा आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में बाबुली सोरेन, अध्यक्ष लुगूबुरुघांटाबाड़ी धोरोमगाड़, मिथिलेश किस्कू, मोतीलाल टुडू, जयबीर हांसदा, रमेश मुर्मू पेटरवार, कृष्णा हांसदा, अनिल कुमार हांसदा, चंद्रदेव हेंब्रम, मंगल हांसदा, जगन मार्डी, जितेंद्र हेंब्रम, बिरालाल मुर्मू, सुखदेव हेंब्रम, दिनाराम हांसदा आदि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें