Jharkhand Politics: विधायक दल की बैठक में नाराज दिखे सीएम चंपाई सोरेन

Jharkhand Politics: झारखंड में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की सत्ता में वापसी तय मानी जा रही है.

By ArbindKumar Mishra | July 3, 2024 6:27 PM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और RJD गठबंधन ने बुधवार को विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नेता चुन लिया है. बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. विधायक प्रदीप यादव ने विधायक दल की बैठक के बाद बताया, हमने अपना नया नेता चुन लिया है. खबर है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन शाम में राज्यपाल से मिलने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सत्ता परिवर्तन को लेकर थोड़ी नाराजगी जताई. हालांकि बाद में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

समन्वय समिति के चेयरमैन बन सकते हैं चंपाई सोरेन

हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में मौजूदा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को समन्वय समिति का चेयरमैन बनाया जा सकता है. इधर विधायक दल की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, INDIA गठबंधन के विधायक दल की बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक हुई.

हिमंत बिस्वा सरमा ने सत्ता परिवर्तन को लेकर साधा निशाना

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में सत्ता परिवर्तन की खबर पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, झारखंड में झामुमो और कांग्रेस पार्टी द्वारा एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना बेहद दुखद है. मुझे यकीन है कि झारखंड के लोग इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करेंगे और इसे दृढ़ता से खारिज करेंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा

रांची के बरियातु स्थित साढ़े 8 एकड़ की जमीन घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेने को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछले सप्ताह उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई.

निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर बोला था हमला, कहा- चंपाई सोरेन युग की समाप्ति

बीजेपी नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने 3 जुलाई को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए एक्स पर पोस्ट डाला था. बीजेपी सांसद ने लिखा, झारखंड में चंपाई सोरेन युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है. काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन जी के खिलाफ खड़े हो पाते ?

Also Read: Hemant Soren: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चंपाई सोरेन को मिलेगी ये खास जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version