जेपीएससी : मेडिकल अफसर नियुक्ति साक्षात्कार शुरू, पहले दिन 64 अभ्यर्थी हुए शामिल

जेपीएससी : मेडिकल अफसर नियुक्ति साक्षात्कार शुरू, पहले दिन 64 अभ्यर्थी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2020 4:52 AM
an image

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में 380 मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए पांच अगस्त से साक्षात्कार लेना शुरू कर दिया. बुधवार को पहले दिन 64 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए. लगभग छह अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन करा लिया है. आयोग ने साक्षात्कार लेने के लिए पांच बोर्ड का गठन किया है.

साक्षात्कार 24 अगस्त तक चलेगा. इसमें शामिल होनेवाले उम्मीदवारों व विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. राज्य सरकार ने इस साक्षात्कार में बाहर से आनेवाले अभ्यर्थियों के लिए पहले ही 14 दिन के कोरेंटिन से मुक्त रखने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, दस्तावेज वेरिफिकेशन व साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए मास्क लगाना और अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एेप डाउनलोड कर उसका उपयोग करना अनिवार्य किया गया है.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version