खूंटी. ऑल गोजूरियू नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक डायमंड रिसोर्ट, सुल्तानपुर लोधी, कपूरतल्ला (पंजाब) में किया गया था. पुरुष और महिला काता व कुमिते इवेंट में गोजू रियू ओकिनावाकान कराटे डो क्योकाई झारखंड को कुल मिलाकर 38 पदक मिले. इसमें 14 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं. झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर गोजूरियू ओकिनावाकान कराटे डो क्योकाइ झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक रोहित राज व बिजय कुमार ने हर्ष प्रकट किया. ऑल गोजूरियू कराटे फेडरेशन आफ इंडिया के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. खिलाड़ियों द्वारा पदक प्राप्त करने पर कराटे एसोसिएशन खूंटी के सदस्य बेनेडिक्ट बारला, कृष्ण मोहन कुमार, संजय कुमार साहु, सतीश कुमार शर्मा, गोडविन तोपनो, प्रकाश कुमार राम, अमित कुमार सिंह, सुमंती गुड़िया, ममता सुब्बा, अमर बारला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार मिश्र, फ्रांसिस ज़ेवियर बोदरा आदि ने शुभकामनाएं दी है.
संबंधित खबर
और खबरें