खूंटी. खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार की शाम को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. स्थानीय भगत सिंह चौक में एक कार्यक्रम आयोजित कर चेंबर के सदस्यों ने उनके चित्र में पुष्प अर्पित किया. वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और सेवा का प्रतीक था. उन्होंने आदिवासी, मूलवासी और शोषित वर्ग के हक-अधिकार के लिए लंबा संघर्ष किया. उनका निधन पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर सह सचिव परमानंद कश्यप, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप साहू, कार्यकारी सदस्य संतोष साहू, विश्वजीत देवघरिया, जितेंद्र कश्यप, संजीव चौरसिया, अमितेष भगत, प्रशांत भगत, सुनील साहू, रविंद्र कुमार, छोटू भगत, रवि चौधरी, राजकुमार गुप्ता, काशीनाथ महतो, गिरीश जायसवाल, पूर्णेंदु कुमार, दीपक सिंह, विपिन जायसवाल, विजय सोमानी सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें