रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के टाल्डा गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर रंजीत डहंगा की 31 जुलाई को चेन्नई में मृत्यु हो गयी. रंजीत टाटा स्टील कंपनी चेन्नई में मजदूरी करता था. रंजीत की बहन रजनी डहंगा ने बताया कि रंजीत की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनके निधन की सूचना के बाद तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, रनिया प्रमख नेली डहंगा और थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने कंपनी के सुपरवाइजर और अन्य कर्मियों से बात की. जिसके बाद शव को एंबुलेंस से चेन्नई से रनिया के लिए भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें