झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ प्रखंड का पूरा शहरी क्षेत्र सड़क विकास के मामले में 25 वर्ष पीछे है.
By SHUBHAM HALDAR | July 25, 2025 5:12 PM
प्रतिनिधि, तमाड़.
झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ प्रखंड का पूरा शहरी क्षेत्र सड़क विकास के मामले में 25 वर्ष पीछे है. वर्ष 2000 के बाद आज तक तमाड़ की मुख्य सड़कों की मरम्मत नहीं हुई और न ही कोई नयी पक्की सड़क बनी. गड्ढों से भरी सड़कें, धूल, कीचड़ और जलजमाव ही इनकी पहचान बन गयी है.
हर दिन हजारों लोगों को परेशानी :
प्रखंड के 23 पंचायतों से ग्रामीण थाना, अस्पताल, बैंक व पोस्ट ऑफिस के काम से तमाड़ आते हैं. लेकिन तमाड़ पहुंचते ही ग्रामीणों का सामना टूटी-फूटी, व गड्ढों वाली सड़कों से होता है. सड़कें इतनी खराब हैं कि बाइक तक चलाना मुश्किल हो जाता है. बारिश के दिनों में कीचड़ और फिसलन, गर्मियों में उड़ती धूल और हर मौसम में गड्ढों का सामना करना तमाड़वासियों की नियति बन चुकी है.
जनता ने बार-बार उठाई मांग :
ग्रामीण क्षेत्रों से निकलती है कई बसें, यात्री परेशान :
ग्रामीणों की खुली चेतावनी :
ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द सड़कों का निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुआ तो वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. प्रभात खबर की यह ग्राउंड रिपोर्ट तमाड़ के उन सैकड़ों लोगों की आवाज है. जो हर दिन टूटे रास्तों से गुजरते हुए अब यही कह रहे हैं, हमें नहीं चाहिए सिर्फ वादा, हमें चाहिए पक्की सड़क और जल्दी चाहिए.
प्रखंड में 25 वर्षों से नहीं बनी एक भी पक्की सड़क
बॉक्स ::::::: जर्जर मुख्य सड़कें :
* तमाड़ स्टैंड से हॉस्पिटल जाने वाली पीसीसी सड़क.
* तमाड़ के नीचेटोली में विमल पातर के घर से गोलक दास अधिकारी के घर तक पीसीसी पथ.
* तमाड़ के मकवादर से सेठ मोहल्ला होकर पाखना घर तक पीसीसी पथ.
* तमाड़ के राजा घर गेट से मकवादर तालाब तक पीसीसी पथ.
* तमाड़ के परशुराम साहू के घर से चांदनी चौक तक पीसीसी पथ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .