खूंटी जिले में अफीम की खेती के पीछे रैकेट, कड़ी कार्रवाई हो

बिरसा कॉलेज के बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर के उदघाटन

By CHANDAN KUMAR | June 14, 2025 7:38 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह झालसा अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि खूंटी जिले में अफीम की खेती बहुत होती है. इसके पीछे रैकेट है. जनता को जानकारी नहीं है कि कौन उन्हें संचालित कर रहा है. रैकेट को पकड़ने की जरूरत है. अफीम की खेती से जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है. उपायुक्त और एसपी को इस पर नजर रख कर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. जिला प्रशासन और पुलिस को एनसीपी के साथ मिलकर काम करना होगा. न्यायमूर्ति श्री प्रसाद यहां नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार शनिवार को बिरसा कॉलेज के बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. शिविर का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह झालसा अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिले के 300 लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 18 करोड़ 632 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ना है. अपने अधिकार की जानकारी लेना और योजनाओं का लाभ लेना है. उन्होंने कहा कि नशा से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. नशा को लेकर जागरूक होने की जरूरत है. नशे से युवा बर्बाद हो रहे हैं. युवा ही खत्म हो जायेंगे तो देश का क्या होगा. उन्होंने कहा कि खूंटी में डायन प्रथा भी प्रचलित है. किसी के बोलने और ओझा-गुनी कर देने से किसी की जान नहीं जाती है. बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाइए और इलाज कराइए. उन्होंने कहा कि खूंटी आदिवासी बहुल जिला है. सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिला प्रशासन उन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सह खूंटी के प्रशासनिक न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने विधिक सशक्तीकरण की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक न्याय से वंचित न रहे, यही हमारी प्राथमिकता है. झालसा सदस्य सचिव रंजना अस्थाना ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिले में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने खूंटी के पिपराटोली में सहयोग विलेज स्थित ओल्ड एज होम में अटल क्लीनिक का ऑनलाइन उद्घाटन किया. वहीं वर्चुअल तरीके से वहां रहनेवाले बुजुर्गों से बात की. उन्होंने सिविल सर्जन को क्लीनिक में नियमित रूप से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी मनीष टोप्पो, जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीया प्राची मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित कुमार सिन्हा, डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

स्लग :: विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर में बोले न्यायमूर्ति सुजीत नारायण

ओल्ड एज होम में अटल क्लीनिक का ऑनलाइन उदघाटन

300 लाभुकों के बीच 18 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति वितरितB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version