Home झारखण्ड कोडरमा इंटरसिटी एक्सप्रेस से 185 लीटर शराब बरामद

इंटरसिटी एक्सप्रेस से 185 लीटर शराब बरामद

0
इंटरसिटी एक्सप्रेस से 185 लीटर शराब बरामद

झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा की टीम ने धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से महुआ शराब बरामद की है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार उप निरीक्षक सुशील कुमार, आरक्षी धीरज कुमार व अशोक कुमार गुप्ता प्रतिबंधित सामानों पर निगरानी को लेकर गाड़ी संख्या- 13305 अप में जांच कर रहे थे़ इसी दौरान कोडरमा से आगे लालबाग-दिलवा रेलवे स्टेशन के बीच कोच संख्या इसी-195905 के गेट के पास से सात प्लास्टिक की बोरी में रखी 37 पैकेट देसी महुआ शराब बरामद की गयी. प्रत्येक की क्षमता करीब पांच-पांच लीटर है़ कुल शराब 185 लीटर व कीमत 18500 रुपये को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया है़ इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध रूप से शराब परिवहन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version