
कोडरमा बाजार.
प्रखंड के चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मिट के तहत इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन बीआर एजुकेशनल ट्रस्ट की सदस्या आशा राय, श्रीराम मिशन स्कूल दिल्ली की शिक्षिका नूपुर व विद्यालय के निदेशक ओपी राय ने संयुक्त रुप से किया. प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक श्री राय ने कहा कि खेल हमें अनुशासन ,टीम भावना और दृढ़ता का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे कबड्डी में नेशनल प्लेयर बने हैं. उम्मीद करते हैं कि इस प्रतियोगिता में भी बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन करेंगे. प्रतियोगिता में बालक प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने विजेता टीम का खिताब जीता, जबकि रेड हाउस उप विजेता बना. वहीं बालिका वर्ग में रेड हाउस विजेता व येलो हाउस उप विजेता बना. बालक वर्ग में बेस्ट रेडर का अवार्ड विशाल कुमार और बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड विशाल कुमार, बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर का अवार्ड प्रियाश्री कुमारी और बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड श्रुति को मिला. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग 7, 8 और 9 के छात्र छात्राएं शामिल हुए. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ मौके पर स्कूल प्रशासक सुनील कुमार, अंशु राज, आलम उद्दीन, अजय कुमार यादव, रौशन कुमार, शिवम सिंह, अमित कुमार, अजय कुमार राणा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है