Jharkhand Chunav 2024: लालू प्रसाद यादव आज मरकच्चो में, चुनावी सभा के बाद करेंगे रथ यात्रा
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज कोडरमा आएंगे. वे मरकच्चो में चुनावी सभा के बाद रथ यात्रा करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | November 10, 2024 6:00 AM
Jharkhand Chunav 2024: कोडरमा, विकास-राजद (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार (10 नवंबर) को कोडरमा आएंगे. वे मरकच्चो के गुरहा मैदान में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद मरकच्चो से लेकर तिलैया तक वे रथ यात्रा करेंगे. राजद की ओर से इसके लिए विशेष रथ तैयार किया गया है. लालू प्रसाद यादव रविवार की रात कोडरमा के तिलैया में ही विश्राम करेंगे और 11 नवंबर को वे वापस बिहार चले जाएंगे.
आज सुबह लालू प्रसाद यादव आएंगे मरकच्चो
राजद जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव रविवार की सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से कोडरमा के मरकच्चो पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे वहां से रथ पर सवार होकर तिलैया के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे. रथ से तिलैया पहुंचने के बाद वहीं रात्रि में विश्राम करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव में लालू का पहला कार्यक्रम
11 नवंबर को लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से वापस बिहार जाएंगे. झारखंड के इस बार के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव का यह पहला कार्यक्रम है़ ऐसे में राजद नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .