Home झारखण्ड कोडरमा आज बंद रहेगा एलसी-27 समपार फाटक

आज बंद रहेगा एलसी-27 समपार फाटक

0
आज बंद रहेगा एलसी-27 समपार फाटक

झुमरीतिलैया. पूर्व मध्य रेलवे हजारीबाग खंड के अंतर्गत रेलपथ मरम्मत कार्य को लेकर यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के लिए सूचना जारी की गयी है. 14 जून को दिन से 11 बजे से शाम चार बजे तक पांच घंटे के लिए कोडरमा क्षेत्र स्थित एलसी-27/एसपीएल/टी (किमी 366/10-12 डाउन जीसी) समपार फाटक पर सड़क यातायात पूर्णतः बंद रहेगी. रेल प्रशासन के अनुसार इस अवधि में ट्रैक मशीन (टीआरटी) से स्लीपर बदले जाने का कार्य किया जायेगा. सुरक्षा कारणों से सड़क यातायात को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है. रेलवे ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है. यात्री एवं वाहन चालक समपार संख्या 26/सी/इ से होकर पूर्व दिशा की ओर से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. वरीय अनुभाग अभियंता (रेप), पूर्व मध्य रेलवे, हजारीबाग रोड आलोक कुमार द्वारा जारी पत्र में स्थानीय थाना जयनगर, रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन अधीक्षक परसाबाद, परिचालन निरीक्षक पारसनाथ सहित सिग्नल, कार्य, कर्षण वितरण अनुभागों को सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version