कोडरमा. प्रभात खबर की ओर से मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में आयोजित समारोह में बतौर अतिथि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, उपायुक्त ऋतुराज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएसपी दिवाकर कुमार, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश पंडित, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसो के अध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल व अन्य ने विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में करीब 325 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित किये गये. इससे पहले समारोह की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की. अपने संबोधन में अतिथियों ने प्रभात खबर के आयोजन की सराहना की. इसे प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा व सशक्त माध्यम बताया. समारोह में सम्मान ग्रहण करने के लिए मेधावी बच्चों के साथ उनके अभिभावक व शिक्षक भी पहुंचे थे. सम्मान पाकर बच्चे गदगद थे. कई विद्यार्थी इस पल को अपने कैमरे में कैद करते दिखे. कार्यक्रम के शुरुआत में प्रभात खबर के कोडरमा ब्यूरो विकास कुमार ने स्वागत अभिभाषण दिया. प्रभात खबर कोडरमा टीम के राजेश सिंह, गौतम राणा, किशोर प्रसाद यादव, मुन्ना सिंह, सुधीर सिंह, विजय शर्मा, रंजीत बनर्जी, इंद्रदेव पांडेय, सुनील कुमार, सुजल भदानी, नवल किशोर ने अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया. संचालन शिक्षक डॉ सतीश कुमार वर्मा व मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन : समारोह के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब विद्यार्थियों ने डीसी ऋतुराज से करियर संबंधित सवाल पूछे. दरअसल, जब डीसी संबोधन के लिए मंच पर आये, तो उन्होंने बच्चों से अपनी जिज्ञासा, सवाल रखने की बात कही़ इस पर सैनिक स्कूल तिलैया के छात्र प्रणव राज, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा की छात्रा खुशबू कुमारी, आरके प्लस टू उच्च विद्यालय के सोनू कुमार ने डीसी से यूपीएससी में सफलता, करियर को कैसे सफल बनायें, इंजीनियरिंग की तैयारी कब से करें आदि सवाल पूछें. डीसी ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दे उनका मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में ये थे मौजूद: समारोह में बीइइओ जगरनाथ प्रसाद, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अजीत वर्णवाल, सुभाष राणा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार अमिताभ, आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के निदेशक रामदेव प्रसाद यादव, आइडिअल प्रोग्रेसिव स्कूल डंडाडीह के निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, यूनिक प्रोग्रेसिव स्कूल तवरन के प्राचार्य ब्रह्मदेव यादव, श्री महेश एकेडमी डोमचांच के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, किड्जी स्कूल झुमरीतिलैया की निदेशिका ब्यूटी सिंह, एसपी राजकमल विद्यालय मधवाटांड़ के शिक्षक राजेश यादव, रंजीत सिंह, शैलेश कुमार शोलू, राजेश भदानी, अरुण ओझा, अशोक सिंह, राजकिशोर प्रसाद, विशाल भदानी सहित भारी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे. ें
संबंधित खबर
और खबरें