Home झारखण्ड कोडरमा आरजेएसएस ने कार्यों से बनायी है अलग पहचान

आरजेएसएस ने कार्यों से बनायी है अलग पहचान

0
आरजेएसएस ने कार्यों से बनायी है अलग पहचान

कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान (आरजेएसएस ) ने अपने रजत जयंती समारोह पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने मीडिया कर्मियों को संस्थान की ओर से शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि जिले में मीडिया कर्मियों के साथ कार्य करने का सुखद अनुभव हुआ है, वाकई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले यहां के पत्रकारों में काफी सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली. उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आरजेएसएस ने काफी बढ़िया कार्य किया है, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ कर जिले में एक अलग पहचान बनायी है. इसके पूर्व संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने आरजेएसएस द्वारा 25 वर्षों में किये गये विभिन्न कार्यों व यात्रा को लघु फिल्म के जरिये दिखाया. मौके पर मुकुल कुमार मोदी, विजय कुमार, संस्थान के निर्भय कुल, जोसफिन एक्का, नीतू कुमारी, सुरेश राय, सुमंत कुमार, सुजीत कुमार, रवींद्र नाथ मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version