Home झारखण्ड कोडरमा चालक को अगवा कर धान लदा ट्रक की लूट

चालक को अगवा कर धान लदा ट्रक की लूट

0
चालक को अगवा कर धान लदा ट्रक की लूट

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में चालक को अगवा कर धान लदे ट्रक को लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर ट्रक चालक ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. ट्रक चालक विनोद यादव (सरवहना, खिजर सराय जिला गया बिहार) ने बताया कि वह ट्रक (बीआर01जीबी- 5963) में धान लोड कर 24 जनवरी को पावापुरी से वर्द्धमान जा रहा था. रात करीब 10 बजे कोडरमा घाटी के पास पहुंचने पर एक अन्य ट्रक मेरे ट्रक को ओवरटेक कर आगे खड़ा हो गया. उक्त ट्रक से तीन लोग हथियार के साथ उतरे और मेरे साथ मारपीट करने लगे. फिर हाथ-पैर बांध कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया. कोडरमा घाटी से पार कर बरही हजारीबाग के पहले मुझे ट्रक से धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद मुझे पेड़ से बांध कर धान लदा मेरे ट्रक लेकर फरार हो गये. उसके बाद मैं अपने दांतों की मदद से रस्सी खोलकर बरही थाना पहुंचा. वहां से मुझे कोडरमा थाना भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्कूल से गैस सिलिंडर की चोरी

जयनगर. सोनपुरा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रविवार रात गैस सिलिंडर की चोरी हो गयी. इस संबंध में प्राचार्य ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान कार्यालय के सभी सामान सुरक्षित पाये गये. सिर्फ मध्याह्न भोजन बनाने में रखा गैस सिलिंडर गायब था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version