Home झारखण्ड लातेहार 43 टीवी मरीजों के बीच 70 अतिरिक्त पोषण टोकरी बांटी गयी

43 टीवी मरीजों के बीच 70 अतिरिक्त पोषण टोकरी बांटी गयी

0
43 टीवी मरीजों के बीच 70 अतिरिक्त पोषण टोकरी बांटी गयी

चंदवा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर यक्ष्मा (टीवी) मरीजों सह उनके परिजनों के बीच अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया. उक्त वितरण सीसीएल की पहल पर सिनी संस्था के प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार की मौजूदगी में कुल 70 मरीज सह उनके परिजनों के बीच पोषण टोकरी वितरित की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी, सिनी के प्रखंड समन्वयक, एलटी रविशंकर मिश्रा, एसटीएस सुकृत टोप्पो, एसटीएलएस राजा महतो ने सभी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया. डॉ नीलिमा ने बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड में चिह्नित सभी टीवी मरीजों के बीच उक्त पोषण टोकरी का वितरण किया जाता है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर उक्त पोषण टोकरी वितरण के लिए निक्षय मित्र का चयन पूर्व में किया गया था. सीसीएल की पहल पर सिनी संस्था ने चंदवा में इसका बीड़ा उठाया है. मरीज को पौष्टिक आहार दिया गया. साथ ही समय-समय पर उचित दवा लेने की जानकारी भी दी गयी है. उन्होंने कहा कि टीवी का इलाज संभव है. उचित दवा व परहेज से इसे खत्म किया जा सकता है. उन्होंने सभी मरीजों को पौष्टिक आहार लेने की बात कही. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version