Home झारखण्ड लातेहार निवर्तमान एसपी को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई

निवर्तमान एसपी को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई

0
निवर्तमान एसपी को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई

लातेहार. शहर के जुबली रोड अवस्थित होटल द कार्निवाल में शनिवार की रात निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति एक सहज प्रक्रिया है. इससे हर सरकारी सेवक को गुजरना पड़ता है. उपायुक्त गरिमा सिंह ने एसपी अंजन के कार्यकाल की सराहना की. उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में किये गये उनके योगदानों को याद किया. वहीं निवर्तमान एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि लातेहार में उनका तीन साल का कार्यकाल रहा. इस दौरान उन्होंने जिले को नक्सलवाद, उग्रवाद व अपराध मुक्त करने का प्रयास किया और उन्हें इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली. इसमें पुलिस महकमा के अन्य अधिकारियों का भी अपेक्षित सहयोग उन्हें मिला. उन्होंने कहा कि आज लातेहार की परिस्थितियां बदली हुई है. कार्यक्रम में उपस्थित कई पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, अपर जिला जज द्वितीय संजय कुमार दुबे, सीजेएम मो अब्दुल नासीर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम कुमार चौरसिया, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह प्रभारी लोक अभियोजक अशोक कुमार दास, सहायक लोक अभियोजक रवींद्र नाथ चौरसिया, एसडीपीओ अरविंद कुमार, आशुतोष सत्यम व अजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version