Home झारखण्ड लातेहार बकरीद को लेकर चंदवा में निकला फ्लैग मार्च

बकरीद को लेकर चंदवा में निकला फ्लैग मार्च

0
बकरीद को लेकर चंदवा में निकला फ्लैग मार्च

चंदवा. उपायुक्त व लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रखंड प्रशासन ने शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला. इसका नेतृत्व अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक कर रहे थे. चंदवा थाना परिसर से शुरू फ्लैग मार्च गैराज लेन, मेन रोड, सुभाष चौक, कंचन नगरी से तिलैयाटांड़ होते इंदिरा गांधी चौक तक पहुंचा. यहां से लोग पुनः थाना परिसर पहुंचे. इस दौरान अंचलाधिकारी ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील की. कहा कि किसी भी तरह की सूचना सबसे पहले प्रशासन को दें. सोशल मीडिया पर भ्रामक व भेदभाव फैलानेवाले संदेश को साझा नहीं करें. फ्लैग मार्च में एसआइ सरोज सिंह, भीम यादव, शशि सिंह समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version