बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इटके ग्राम स्थित मंधनिया टोला में सोमवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब अचानक तेज बारिश के साथ आसमान में गरज के साथ बिजली कड़की और वज्रपात हुआ. पीड़ित किसान केवला उरांव ने बताया कि मृत बैल ही उसके खेत जोतने का एकमात्र साधन था. उन्होंने कहा कि इसी बैल के सहारे वह खेती करता था. इसकी मौत से मेरी कमर ही टूट गयी है. अब खेती कैसे करूंगा, यह एक बड़ी समस्या बन गयी है. किसान केवला उरांव ने संबंधित विभाग और उपायुक्त से मुआवजा प्रदान करने की मांग की है, ताकि कृषि कार्य कर सकें. स्कूल की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त, शरारती तत्वों का हो रहा जमावड़ा
चंदवा़ कामता ग्राम स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कामता की चहारदीवारी इन दिनों कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. चहारदीवारी टूटने से विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है. विद्यालय के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम होते ही असामाजिक प्रवृति के लोग टूटे चहारदीवारी की ओर से विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं. यहां अड्डा बाजी शुरू हो जाता है. स्कूल परिसर में ही लोग शराब का सेवन करते हैं. बोतल को विद्यालय परिसर में ही फोड़ देते हैं. उनके इन हरकतों से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी सूचना लोगों ने चंदवा थाना को दी है. थाना के द्वारा पेट्रोलिंग होने के बाद इसमें कमी आयी है. विद्यालय भवन की चहारदीवारी की ऊंचाई काफी कम होने से लोग उसे फांद कर भी विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं. इस संबंध में प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पत्राचार के माध्यम से सूचित किया जा चुका है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से यथा शीघ्र चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .